January 24, 2025

हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री से मिला पंजाबी बिरादरी

फरीदाबाद : स्वामी धर्म देव महाराज व स्वामी विजय विष्णु दास के कृपा पात्र शिष्य प्रवीण गांधी ने समस्त सखी सर्वर बिरादरी व पंजाबी कार्यकारिणी की बैठक में पुचकूला में माननीय मनोहर लाल खट्टर को अपनी टीम सहित फूल भेंट करके स्वागत किया तथा पंजाबी समाज को आगे बढ़ाने में पहल की।

प्रवीण गांधी ने मुख्यमंत्री को श्रीराम सत्संग सेवा समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी की हमारी समिति के अंतर्गत पिछले 10 वर्ष से हम सभी पंजाबी परिवार स्वामी विष्णु दास के आर्शीवाद से भव्य श्री हनुमान जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मना रहे है। इस बार भी वार्षिकोत्सव में भी प्रवीण गांधी युवा नेता व समाजसेवी बढ़-चढक़र इस माहोत्सव को मना रहे है। प्रवीण गांधी ने राम सत्संग सेवा समिति, श्री सिद्ध सुदर्शन लोक मन्दिर, नहर पार वजीरपुर रोड़ फरीदाबाद, युवा मण्डल, श्री जी सेवा मण्डल, सखी सर्वर बिरादरी व समस्त पंजाब समाज की ओर से माननीय श्री मनोहर लाल खटर (मुख्यमंत्री) हरीयाणा प्रान्त से विनम्र निवेदन किया कि वर्ष 2016 (चैत्रमास पूर्णिमा) को श्री राम सत्संग सेवा समिति बड़े धूम धाम से हनुमान जयन्ती महोत्सव मना रही है।

जिसमें समस्त पंजाबी बिरादरियों के लोगों महोत्सव कों मना रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी घर्म देव महाराज(पटौदी वाले) व स्वामी विजय विष्णु दास(गुरू जी) कर रहें है। आदरणीय मुख्यमंत्री से सहदय निवेदन है कि आप कार्यक्रम में बतौर(मुख्य अतिथि) के रूप में शिरकत करें व समस्त पंजाबी समाज युवाओं, माताओं बहनों व बेटियों को आर्शीवाद दें तथा समाज में भाईचारे सदभावना की नई मिसाल कायम करें। इस मौके पर भारत सरकार के रक्षा मन्त्रालय से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर सुदर्शन वधवा हरीयाणा सरकार के शिक्षा विभाग से राजकुमार आर्य व अन्य मित्रगण,साथी साथ पहुँचे और पूरी टीम ने सी एम साहब को गुलाब के फूल देकर अभिनन्दन किया।