November 25, 2024

स्कूल छात्रों की उन्नति की पहली सीढ़ी : संतोष यादव

फरीदाबाद : अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन डबुआ कालोनी में किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा कन्यादान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के अध्यक्ष योगेश कोली, महासचिव मनोज कुमार कोली, भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, महासचिव राजू नोल्स उपस्थित थे।

Alive News Photo : अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पदाधिकारी।
Alive News Photo : अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पदाधिकारी।

आये हुए अतिथियों का स्कूल के चेयरमैन मनोज कुमार कोली ने फूलों के बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के अध्यक्ष येागेश कोली ने कहा कि स्कूल हर बच्चे का उन्नति की पहली सीढ़ी होता है इसीलिए बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में अपनी पूरी ईमानदारी बरतनी चाहिए। इस अवसर पर संतोष यादव ने कहा कि स्कूल व अभिभावकों का तालमेल अवश्य होना चाहिए तभी बच्चा आगे बढ़ पायेगा।

उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों से आपसी तालमेल को बनाने की अपील की। इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज जिलाध्यक्ष योगेश कोली द्वारा कन्यादान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गाजीपुर जोन के देवीराम माहौर, लक्ष्मन कोली, कुशल कोली, किशन कोली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।