January 15, 2025

सेंट कोलंबस स्कूल में शिक्षकों को किया सम्मानित

Alive News (Faridabad) :  सेंट कोलंबस के प्रांगण  में शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु समाहरोह का आयोजन विशेष उमंग उत्साह व जोश के साथ किया गया । इस  अवसर पर अध्यक्ष  महोदय ने शिक्षकगण   को उनके कुशल कार्य प्रदर्शन  के लिए  सम्मानित किया। प्राथमिक विभाग  की ओर से सर्वश्रेष्ठ  शिक्षिका  का सम्मान श्रीमती मिथलेश  एवं  उच्चतर विभाग की ओर श्रीमती मनीषा को प्रदान किया  गया।

शत-प्रतिशत उपस्थिति के  लिए श्रीमती ऋतु सहाय को चुना गया तथा विद्यालय में सफलतापूर्वक दस वर्ष पूर्ण करने हेतु शिक्षिका-निरीक्षिका श्रीमती लीनू कॉल  एवं अध्यापकगण  में सुश्री मैमूना, श्रीमती सुलेखा वर्मा, श्री महेश आर्या, श्री दिलीप को सम्मानित किया गया । हरियाणा किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु श्री राजू वर्मा ,वं कॉमनवेल्थ खेल 2018 में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु आशीष बलूनी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस पावन अवसर पर विद्यालय में  शिक्षकों द्वारा मंच संचालन प्रताः कालीन प्रार्थना के द्वारा किया गया। तदुपरांप विद्यालय के  अध्यक्ष महोदय श्रीमान ऋषि चैधरी ने भी राष्ट्र-निर्माण  में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही महान विभूति, शिक्षाविद् डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण कर उनके अमूल्य वचनों से विद्यार्थियों को अवगत करा कर प्रातः कालीन सभा को संबोधित किया।

इसके उपरांत शिक्षकों की भूमिका वाले विद्यार्थियों को उनका कार्य भार सौंपा गया।  विद्यालय  के प्रमुख छात्र  ने  अध्यक्ष, आदित्य ने उपाध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस पावन अवसर पर  विद्यार्थियों तथा  शिक्षकों  नें हृदयस्पर्शी, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक प्रस्तुत की।

शिक्षक वर्ग व सभी कर्मचारियों को फरीदाबाद के क्राउन इंटीरियल मॉल  में बादशाहों फिल्म दिखानें हेतु ले जाया गया। जो अत्यंत ही मनोरंजक वं आनंददायक रहा। तत्पश्चात सभी विधालय प्रांगण में एकत्रित हुए जहां सभी नें जल पान ग्रहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने शिक्षकों के अथाह परिश्रम व लगनपूर्वक कार्य करने के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंषा की व सभी  शिक्षकों  को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया।