November 18, 2024

साईधाम में मन और स्मृति प्रबंधन विषय पर एक अद्वितीय और अदभुत सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : तिगांव रोड स्थित साई धाम में सोमवार को श्री शिरडी साई बाबा स्कूल में मन और स्मृति प्रबंधन विषय पर एक अद्वितीय और अदभुत सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें गिनीज वल्र्ड रिकार्ड धारक ख्यातिप्राप्त अंर्तराष्ट्रीय स्मरणशक्ति प्रशिक्षक और आरोग्यसाधक डॉ. बीके चन्द्रशेखर द्वारा स्कूल के शिक्षकगण, विद्यार्थियों व अतिथिगणों को बताया कि साइको न्यूरोबिस द्वारा अपने आप को किस प्रकार से स्वस्थ रखा जा सकता है उनके सभी पहलुओं पर चर्चा की व शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से गुस्से पर काबू किया जा सकता है और पढ़ाई में ध्यान लगाया जा सकता है जिससे कि आप पढ़ाई पर अधिक से अधिक ध्यान दे सकते हैं और अपने आप को निरोग्य रख सकते है

5
इस अवसर पर शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि जिगफा शोलूसन हैल्थ एण्ड हैप्पीनेश फॉर ऑल द्वारा शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी के प्रागंण में साइको न्यूरोबिस की एक शाखा खुल रही है जिसका आरम्भ 17 नवम्बर से किया जा रहा है यहां पर स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक व बाहर से आकर कोई भी इस का लाभ उठा सकता है यह सभी के लिए आरम्भ की जा रही है किसी को किसी प्रकार की बिमारी हो तो वह अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए तुरन्त इस संस्था से जुड कर अपने आपको स्वस्थ बना सकता है। 17  नवम्बर को 11:30 से 2 बजे तक स्वस्थ्य प्रबंधन पर डॉ. बीके चन्द्रशेखर व्याख्यान में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोहर पुनहानी, डॉ. एमपी सिंह, महेन्द्र कुमार, रेनू, कु. खुशी आदि मौजूद थे।