January 13, 2025

सलमान की बहन के घर लाखों की चोरी

Mumbai : सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में करीब साढ़े तीन लाख की चोरी हो गई है। पुलिस में इस मामले अर्पिता की नौकरानी को हिरासत में लिया है। अर्पिता की तरफ से खार पुलिस ठाणे में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अर्पिता के ड्राइवर और पड़ोसियों के नौकरों से पूछताछ के बाद नाला सोपारा से उनकी नौकरानी को हिरासत में लिया है। नौकरानी अफसा उनके घर में ही रहती थी।

अर्पिता बांद्रा वेस्ट में शेर्ली राजन रोड स्थित प्लश पेसिफिक हाइट्स में रहती हैं। चोरी का पता उस वक्त लगा नौकरानी अफसा खान कई दिनों से काम पर नहीं आ रही थी। पुलिस के मुताबिक अफसा अर्पिता के साथ ही घर में रहती थी और घर के सारे काम करती थी। अर्पिता के डिजाइनयर कपड़े भी चोरी कर लिए गए। अर्पिता के घर पर अफसा पिछले डेढ़ साल से काम कर रही थीं, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन पुलिस थाने में नहीं करवाया गया था।