January 23, 2025

सरस्वती शिशु सदन स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्यौहार

फरीदाबाद : तिगांव व बल्लभगढ स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्हे छात्र सेंटा क्लाज के रूप में सजकर विद्यालय पहुंचे।

इस मौके पर नन्हे सेंटा क्लॉज बनकर आए छात्रों ने सभी को टॉफियां बांटी और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई सभी धर्मों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

हमें सभी धर्मों के पर्व आपस में भाईचारे व इंसानियत के रास्ते पर चलने का रास्ता दिखाते हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने महापुरूषों के दिखाएं हुए रास्ते पर चलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना सहयोग दें। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।