December 22, 2024

शिव दुर्गा विहार में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा

Faridabad/Alive News: मिथिलांचल काली पूजा समिति शुक्रवार को भाव काली पूजा का आयोजन किया। इस पूजा की आयोजक रमन जा रहे। पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र गुप्ता सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट और अर्जुन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

रमन झा ने बताया कि मां काली लोगों की इष्ट देवता हैं। लोग देवी की आराधना करते हैं। शिव दुर्गा विहार में बड़े धूमधाम से पूजा होती है। बच्चे भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, 150 से ज्यादा बच्चे अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन और नशा के प्रति जागरूकता के लिए भाव नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और एक संदेश दिया गया की इस तरह के कार्यक्रम समाज के अंदर एक अच्छा माहौल बनाते हैं।कार्यक्रम के समापन के दौरान 9 फीट ऊंची काली माता की प्रतिमा को सूरजकुंड के पास बने पौंड में विसर्जित किया गया।