November 16, 2024

शिरडी साई बाबा की मूर्ति का भव्य स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News : तिगावं रोड स्थित शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाईटी द्वारा बुंदेलखण्ड क्षेत्र के निसवारा ग्राम में शिरडी साई बाबा स्कूल के अतिरिक्त बड़ी धूमधाम से साई बाबा की मूर्ति स्थापना का भव्य आयोजन किया गया। आन्ध्रप्रदेश से आये २४ विद्धवानों द्वारा तीन दिन निरंतर हवन, पूजन हुआ। ४ ग्रामों से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग ७०० व्यक्तियों ने भाग लिया तथा जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।

10-dec-photo-9

गरीब ग्रामवासियों को वस्त्र वितरण किये गये और ५००० ग्रामवासियों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। साई बाबा की शिक्षा से अवगत कराते हुऐ साई बाबा की जीवनी पर आधारित १०००० पुस्तकें वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित विरेश्वर सिंह, आईएएस, जिला अधिकारी महोबा व अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे शिक्षा एवं पुलिस अधिकारी, जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष व धूपखेडा गांव से स्वामी बलदेव भारती ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।

फरीदाबाद से भी ५० भक्तजन जिनमें मुख्य रूप से डीवी मित्तल, पीके गुप्ता, बीएस जैन, ओपी गर्ग, राहुल अवस्थी, गुडगावां के प्रसिद्ध उद्यमी एवं साई भक्त राकेश जूनेजा व विजय बहादुर सिंह पूर्व सांसद महोबा-हमीरपुर एवं वर्तमान में शासकीय अधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।

यह स्कूल बुन्देलखण्ड क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है इसमें ४५० बच्चे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करके लाभांन्वित हो रहे है तथा समस्त अभिभावकगण मुक्त कंठ से इस संस्था के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं तथा गुप्ता को गरीबों के मसीहा के रूप में एक अवतार मान रहे हैं। जिन्होंने महोबा जिला में शिक्षा एवं आध्यात्म के क्षेत्र में इतनी बड़ी सौगात दी हैं।