January 23, 2025

विवेकानन्द स्कूल में कम्बल बितरण समारोह का आयोजन

फरीदाबाद : सैक्टर-16 स्थित विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एसीपी ममता खरब ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई तथा नववर्ष की शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किए एवं उनको पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल प्रबंधन की तरफ से क्यूआरजी हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट डॉ. डी.के बलूजा, महाप्रबंधक सुरेन्द्र चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह बढाया। उन्होने बताया की विवेकानन्द आश्रम की तरफ से इन गरीब परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तके, युनिफॉर्म, मिड-डे मील, आने जाने की व्यवस्था, मेडिकल चेकअप इत्यादि सुविधाएं बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जाती है।

इस आयोजन पर बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में मनमोहक नाट्य प्रस्तुत किया। प्रबंधन की तरफ से एसीपी ममता खरब का आभार व्यक्त करते हुए उन से इन बच्चों और उनके परिवारों को भविष्य में किसी भी सहायता हेतु योगदान के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य भावना सिंह ने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे।