Faridabad/Alive News : आयशर स्कूल सैक्टर 46 में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से चुने गए विद्यार्थियों को उनके ओहदो एवं अधिकारों से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल राकेश यादव, कमांडर एन सी.सी.विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में भरतनाट्यम एवं कथ्थककली नृत्य द्वारा वंदना प्रस्तुति की गई। तत्चश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को उनके विभिन्न दायित्वों एवं अधिकारों के लिए बसज देकर नवाजा। उन्होंने अपने सदेंश में बच्चों से कहा कि वास्तविक लीडर अपनी पूरी टीम को साथ लेकर आगे बढ़ते है एवं उनकी प्रतिभा एवं सामथ्र्य को निखारने का पूरा अवसर प्रदान करते है।
उन्होने बच्चों से कहा कि वे आगे बढऩे के लिए अपने अध्यापकों से प्रश्न पूछने में हिचकें। विद्यालय की प्रिंसीपल सुश्री रितु कोहली ने अपने संदेश में बच्चों से कहा कि वे अपने दायित्वों को ईमानदारी एवं लगन से निभाएं ताकि वे स्कूल में ही नही अपितु दुनियाभर का विश्वास हासिल कर सकें। उन्होने यह भी कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है जहां नेतृत्व से संबंधित सभी गुणों का विकास किया जाता है। अंत में स्कूल के पूर्व हैड ब्वाय तथा हैड गर्ल नव निर्वाचित केबिनेट के साथ अपने अनुभव बांटे और उन्हे सलाह दी कि विभिन्न परिस्थितियों में वे निडरता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें ।