January 22, 2025

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन-डे को लेकर मैट्रो अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन

Alive News (Faridabad) : स्कूली बच्चों एवं युवाओं में बढ़ रही आत्महत्या करने की प्रवृति की रोकथाम के उद्देश्य से मैट्रो अस्पताल  ने एक सराहनीय पहल करते हुए वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेन्शन-डे के उपल्क्ष्य में  एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अरावली इंटरनेशनल स्कूल, वी.एन स्कूल, डी. सी. मॉडल, सेंट। पीटर स्कूल, ए. वी. एन स्कूल, न्यू विद्या मंदिर स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल आदि विभिन्न स्कूलों में जाकर सुसाइड प्रिवेन्शन वर्कशॉप की। कार्यक्रम में मैट्रो अस्पताल के मनोरोग एवं नशामुक्ति विभाग के विशेषज्ञ डॉ.  सचिन कुमार मंगला ने स्कूलों में छात्राओं द्वारा बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम व उससे जुड़ी बातों के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ. सचिन ने बताया कि हर घंटे में एक किशोर आत्महत्या की कोशिश करता है, हम सब इस बात से अनजान नहीं है कि आज कल ब्लूव्हेल गेम, पढ़ाई का प्रेशर, रिश्तों में अनबन एवं डिप्रेशन के कारण युवा अपनी जान दांव पर लगा देते है इसलिए इन वर्कशॉप द्वारा हम लोगों को यह बताना चाहते है कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।आत्महत्या 100 प्रतिशत रोकी जा सकती है, अगर समय रहते पीड़ित को मदद मिल सके। इस आयोजन का उद्देश्य समाज और विशेष रूप से छात्रों और युवा वर्ग के बीच इस पहलू पर जागरूकता पैदा करना व उन्हें इस प्रवृत्ति से दूर करना था। इसी साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में एक पेंटिंग कम्पीटीशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 104 बच्चों ने हिस्सा लिया।

कम्पीटीशन में बेहतर पेंटिंग करने वाले स्कूली बच्चों को एप्रिप्रिऐशन सर्टिफिकेट दिये गए और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। इसके उपरान्त एक इंटरेक्टिवसेशन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त समीर पालसरो ने शिरकत की और स्कूलों से आए प्रिसिंपलए टीचरों एवं अन्य अतिथिगणों से सुसाइड प्रिवेन्शन से जुड़ी बातों पर अपनी सोच सांझा की। इस मौके पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एस. बंसल ने जिला उपायुक्त सीमर पालसरों ने मैट्रो अस्पताल की इस सराहनीय पहल को सराहते हुए कहा कि अन्य संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं को भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करनी चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी को अच्छे औऱ  बेहतर दिशा-निर्देश मिल सके।

इस मौके पर  डॉ. एस. एस. बंसल ने स्कूली छात्रों से आहवान किया अगर आप तनाव या उस से संबंधित समस्या से जूझ रहे है तो जरूरी है कि आप अपनी समस्याओं को माता-पिता, भाई-बहन या मित्रों को बताएं ताकि समय रहते वह आपकी मदद कर के समस्या का समाधान कर सके वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगर हमारे आस-पास किसी के भी व्यवहार में परिवर्तन लगे तो हमें उससे उसका कारण पूछना चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए। इन सबके पश्चात एक म्सूजिकल प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया।