May 18, 2025

लड़का न्यूड फोटो मांग रहा था, लड़की ने दिया शानदार जवाब

एक बीमारी है जो उतनी ही पुरानी है, जितना संदेश भेजना. जबसे कैमरा बना है, लोग न्यूड तस्वीरें देखना चाहते हैं. अगर अगला आपका पार्टनर हो और सहमति से तस्वीर भेज रहा हो, तब तो ठीक है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अनजान लड़कियों से 3 लाइन की चैट के बाद ही न्यूड्स मांगने लगते हैं.

जब भी ऐसा होता है, लड़कियां अक्सर या तो पलट के गरिया देती हैं, ब्लॉक कर देती हैं, या शिकायत कर देती हैं. मगर इस लड़की ने तो बाकायदा न्यूड्स मांगने वाले लड़के के मज़े ले लिए. उसके बाद स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए. आप भी नज़र डालिए.

ये लड़की न्यूजीलैंड में रहती है. लड़के को ऐसा बेवकूफ बनाया कि जाने कबतक वो समझ ही नहीं पाया कि लड़की ‘लोडिंग इमेज’ का स्क्रीनशॉट भेज रही थी.