Alive News (Kurukshetra) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 443 मामलों का मौके पर सामधान करते हुए 1करोड़ 38 लाख 14 हजार 781 रुपए राशि की सेटलमैंट करने के आदेश पारित किए गए। इतना ही नहीं अदालत ने वाहन चालकों पर 77 हजार 350 रुपए की राशि का जुर्माना लगाने के आदेश दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया ने शनिवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से लगाए गई राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1880 मामलें रखे गए। इनमें से 443 मामलों का निपटारा किया गया। प्रीलिटीकेशन में एनआई एक्ट धारा 138 के 8 मामलों का समाधान करते हुए 2 लाख 50 हजार 364 रुपए की सेटलमैंट के आदेश पारित किए गए। इसके अलावा बैंक रिकवरी के 85 मामलों में 14 लाख 6 हजार 736 रुपए और अन्य मामलों से संबधित एक केस का समाधान करते हुए 39 हजार रुपए की राशि का सेटलमैंट किया गया। इस प्रकार प्रिलिटीकेशन के 437 मामलों में से 94 मामलों का समाधान किया गया और 16 लाख 96 हजार 100 रुपए की सेटलमैंट के आदेश पारित हुए।
उन्होंने बताया कि अदालतों में लम्बित मामलों में कुल 1443 में से 349 केसों का मौके पर समाधान किया गया। इनमे क्रिमिनल कम्पाउंड ऐबल के 43 मामलों का निपटारा करते हुए 10600 रुपए की सेटलमैंट,एनआईएक्ट में 8 मामलों का समाधान करते हुए 3लाख 83 हजार 737 रुपए की सेटलमैंट के आदेश दिए गए। इसके अलावा एमएसीटी के 28 मामलों का निपटारा करते हुए 1 करोड़ 16 लाख 47 हजार रुपए की सेटलमैंट के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि वैवाहिक मामलों से संबधित 7 केसों का समाधान किया गया और ट्रैफिक चालान से संबधित 232 केसों का निपटारा करते हुए 77 हजार 350 रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए।