Faridabad/Alive News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महराजपुर में विद्यालय एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी व् फरीदाबाद एन.एस.एस. के जिला संयोजक सुशील कणवा के मार्ग दर्शन में एन.एस.एस. स्वयंसेवको व अन्य छात्रों के सहयोग से स्कूल प्रांगण में स्टाफ सद्स्यो ने पृथ्वी दिवस मनाया और विद्यालय में पोधारोपण कर इस दिवस को विशेष बनाया | इस अवसर पर स्कूल की एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी सुशील कणवा ने बच्चो को बताया की पेड़ पौधे इस पृथ्वी के गहने है और केवल और केवल अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम इस पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरे रूप में दे सकते है|
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया की कनाडा में 8953 पेड़ प्रति व्यक्ति ,रूस में 4461 पेड़ प्रति व्यक्ति , अमेरिका में 716 पेड़ प्रति व्यक्ति , चीन में 102 पेड़ प्रति व्यक्ति और भारत में सिर्फ 28 पेड़ प्रति व्यक्ति है और पुरे विश्व का यह औषत 422 पेड़ प्रति व्यक्ति है । वृक्षारोपण के फायदो को बारे विस्तार से बताकर की धरा को किस परकार उपयुक्त रखकर आने वाली पीढ़ियों को देना है ,के बारे बताकर जागरूक किया व इन सभी पोधो की देखभाल व समय – समय पर पानी देने को कहा |
छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालय में बच्चों द्वारा एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी की गई , जिसमे बच्चों को उचित इनाम भी बाँटे गए । स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीरज सिंह चौहान ने पौधरोपण को एक बहुत नेक कार्य बताकर सभी को अपने जन्म दिवस पर एक पोधा जरूर लगाने को कहा | इस अवसर पर अनीता ओबराय ,रीता , नीरू , सरला मुंजाल ,अनीता रानी ,सुमन चौहान , बिमला रानी ,मास्टर गिरीश भारद्वाज ,भगवत दयाल आदि ने भी अपने कर कमलो से पौधारोपण कर धरा को बचाने का संक्लप लिया |