January 22, 2025

मोदी बोले, विपक्ष का मत सदन उत्‍तम तरीके से चले

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को संसद परिसर में उम्मीद जताई कि संसद का शीतकालीन सत्र सर्वश्रेष्ठ विचारों, सर्वश्रेष्ठ चर्चाओं और सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषी सुझावों से चमकेगा। सदन उत्‍तम विचारों से चमकता रहेगा।

पीएम ने कहा कि विपक्ष का भी मत है कि सदन उत्‍तम तरीके से चले। वाद, विवाद और संवाद ही संसद की आत्‍मा है। ये बाबा साहब की जयंती का 125वां वर्ष है। हमारा संविधान आशा की किरण है। वार्ता के लिए संसद सबसे उपयुक्त जगह है। मुझे उम्मीद है कि सभी सांसद लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

गौर हो कि संसद के गुरुवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष एकजुट होकर सरकार को असहिष्णुता के मुद्दे पर घेरने के लिए तैयार है लेकिन महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक पर नरमी के आसार दिखते हैं जहां दोनों पक्षों ने इस पर चर्चा के लिए सहमति जताई है।