January 28, 2025

मिशन जागृति संस्थान किसी एक बच्चे का जन्मदिन मानकर देगी खुसी

 फरीदाबाद 21 अप्रैल  : मिशन जागृति संस्थान ने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया हुआ है जिसके अंतर्गत हर महीने किसी एक ऐसे बच्चे का जन्म दिन मानकर उसको खुशी दे कर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया जाता है जो बच्चा अपने जन्म दिन को नहीं जानता और पड़ना चाहता है .

4_n

इस बार का जन्मदिन काजल नाम की बच्ची का मनाया गया जो सैक्टर 10 की झुगिया मैं रहती है . संस्था के वॉलंटियर श्री गौरव भारद्वाज ने बताया की काजल का जन्म दिन मनाने के बाद उसको उसके सभी दोस्तो के साथ फिल्म भी दिखाई गई . इस प्रोग्राममे का मैन ऊदेस्य यह है की उन बच्चो को पॉज़िटिव फील करवाना और पड़ने के लिए प्रोत्साहित करना.