Jodhpur : मेकअप केवल चेहरे को ही सुंदर नहीं बनाता बल्कि इससे आपकी पूरी पर्सनेलिटी में अलग तरह का कॉन्फिडेंस आ जाता है। मेकअप से मिले इस कॉन्फिडेंस के बूते ही कई एक्ट्रेस पर्दे पर किरदार को जीवंत कर पाती हैं क्योंकि मेकअप के बाद वे उस कैरेक्टर की फीलिंग कैरी कर लेती हैं। यह कहना है बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे का। वे सोमवार को राजस्थान के जोधपुर के एक इंस्टीट्यूट में बतौर गैस्ट पहुंचे।
जानें नया लुक देख कैसा था एश्वर्या का रिएक्शन..
– सुभाष ने मेकअप के दम पर ही कई फिल्मों में एक्ट्रेस को अलग-अलग लुक दिए हैं।
– माधुरी दीक्षित, प्रियंका चौपड़ा, दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके सुभाष की हाल ही में आई एक फिल्म में ऐश्वर्या को दिए उम्रदराज लुक के लिए खूब तारीफ हुई।
– इससे पहले सुभाष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म सरबजीत में एश्वर्या अपने नए लुक को लेकर काफी एक्साइट थीं।
– उन्होंने काफी आराम से अपना मेकअप पूरा करने तक नए लुक का वेट किया।
– जब उन्होंनें पहली बार अपने ओल्ड वर्जन को देखा तो सुभाष की काफी तारीफ भी की।
कई दिन तक लुक मेंटेन करना पड़ता हैं
– उन्होंने बताया कि मूवी के लिए मेकअप करने में एक ही लुक को कई-कई दिन तक मेंटेन करना पड़ता है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट की असली परीक्षा होती है।
– उन्होंने कहा कि पार्टी मेकअप के बाद डांस की इच्छा हो जाए और ब्राइडल मेकअप के बाद नजाकत महसूस हो, यही सही मेकअप की पहचान है।
– उन्होंने मेकअप की कई ऐसी टेक्नीक बताई जो इंस्टेट लुक निखारने में काम आती है।
– उन्होंने मूवी सेट्स के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एक्ट्रेस मेकअप को लेकर काफी सजग रहती हैं और वे सपोर्टिव भी रहती हैं।
– बता दें कि सुभाष ने सन् 1990 में बतौर मेकअप आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखा।
– आज उनकी गिनती देश के सबसे बड़े मेकअप आर्टिस्ट में होती है। जो कई फेशन मैग्जीन और फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।