Faridabad/Alive news : पानी की समस्या का निदान सम्बंधित क्षेत्रों में ट्यूबवैल लगा कर किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव ने आज यहां देते हुए बताया इस क्रम में एसजीएम नगर गली नम्बर-8 में भी लाखों रुपये के टयूबवैल निर्माण कार्य की भी स्थानीय लोगों की मांग पर शुरुआत की गई है ताकि लोगों को समय रहते पानी की सुविधा मिल सके। सीमा त्रिखा ने बताया कि बडख़ल विधानसभा में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है और निकट भविष्य में समय रहते विकास परियोजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने आम जन को विश्वास दिलाया है कि जनता की आकांक्षाओ के अनुरूप विकास का लाभ जनता को समय रहते जरूर मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने डी प्लान के तहत गांव नवादा, गांधी कॉलोनी में एक-एक ट्यूबवैल और एसजीएम नगर 25 फुट रोड बी ब्लॉक गली नम्बर 8 में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत एक ट्यूबवैल निर्माण कार्य की शुरुआत की। जिस पर 22 लाख रुपये खर्च किये जायेगे। इस अवसर पर हरेन्द्र शर्मा, कर्मबीर बैसला, सतीश चंदीला, प्रवीण त्यागी, हरदयाल मदन, ओम प्रकाश गौड़, प्रवीण भाटी, मुकेश चौधरी, अफजल अंसारी, रामपाल भारद्वाज, जनकराज, आर के कम्बोज, राकेश पंडित, नगेन्द्र त्रिपाठी, इंदरजीत भड़ाना, प्रवीण चौधरी, मंजीत अवाना, सौरभ सेठी, चंद्र पहलवान, धर्मेन्द्र शर्मा, भद्रसेन पराशर, ब्रह्मपाल, जगत आदि लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव का क्षेत्रों में पानी की समस्या के समाधान करने पर आभार जताया।