Faridabad/Alive News: फरीदाबाद तिगांव सड़क का काम बजट न होने के कारण अभी भी अधर में लटका हुआ है।सड़क के दोनों ओर नाला और बीच में लाइटें अभी भी ही लगी हैं। जिससे कि आमजन को काफी परेशानी हो रही है।यह सड़क प्रदेश के खाघ मंत्री एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के निवास स्थान औऱ उके मूल गांव को जोड़ते हुए निकल रही है। साथ ही सड़क पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा के पैतृक गावं को भी जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो सरकार नई नई परियोंजनाओं को लेकर आए दिन बजट पेश करती है लेकिन बजट पेश होने के बाद भी शहर में अधूरे लटके विकास कार्य पूरे नही हो पाते हैं।पांच महीने से बजट नहीं आने की वजह से कई सड़कों सहित अन्य काम अधूरे पड़े हैं। करीब 15 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाना है। ठेकेदारों ने भी काम बंद कर दिया है। इस वजह से आमजन परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत अधूरी सड़कों से हो रही है। अहम बात यह भी है कि अधिकतर परियोजनाएं मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हैं।
क्या कहना है लोगों का
पांच महीने से बजट पास नही हुआ है जिसकी वजह से ठेकेदारों ने भी सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया है और इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।
-रमेश, स्थानीय निवासी
सड़क के दोनों ओर नाला और बीच में लाइटें अभी भी ही लगी हैं। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-प्रवीन, स्थानीय निवासी
क्या कहना है राज्य आपूर्ति मंत्री का
इस संबंध में हमने हरियणा के राज्य आपूर्ति मंत्री से बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क का बजट जल्द जारी कराया जाएगा। इसके बाद काम पूरा तेजी से करा दिया जाएगा।
-राजेश नागर, खाघ एवं आपूर्ति मंत्री