Alive News/ Faridabad,21 March: जॉय राइड स्कूल में वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । सबसे पहले तो प्रधानाचार्य अनुपमा भुटानी और स्कूल स्टॉफ ने विधायक विपुल गोयल का गुल दस्ता भेंट कर स्वागत किया । प्रधानाचार्य अनुपमा भुटानी ने बताया कि इस वार्षिक समारोह में बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर अभियान का आयोजन किया गया । स्वच्छ भारत , बेटी बचाओं बेटी पढाओं , ट्रैफिक नियम , फेस ऑफ जॉय राइड और हेल्दी बेबी जैसे मुद्दों पर पोस्टर्स को रिलीज किया गया । साथ ही प्रधानाचार्य अनुपमा भुटानी ने बताया कि स्कूल की बढ़ती हुई प्रसिद्धी को द्खते हुए गंड़गांव व एनसीआर में भी स्कूल की ब्रांच खोलने के लिए विचार हो रहा है ।
विपुल गोयल ने सबसे पहले तो मौके पर मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया । साथ ही विधायक विपुल गोयल ने कहा कि सिर्फ शिक्षा देना ही एक अच्छे शिक्षक का कर्तव्य नहीं होता बल्कि एक शिक्षक का कर्तव्य बच्चे में संस्कार पैदा करना भी होता है और यहां जॉय राइड स्कूल में ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है बल्कि उनमें उत्तम और अच्छे संसकार भी पैदा करने का प्रसंशनीय कार्य किया जाता है । साथ ही विधायकत विपुल गोयल ने पोस्टर अभियान में प्रथम दिव्तीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और साथ ही जॉय राइड स्कूल द्वारा प्रकाशित प्री नर्सरी और नर्सरी की किताबों का विमोचन भी किया ।