January 13, 2025

घुमक्कड़ी कर बनी करोड़पति

Indonesia : अगर ऐसा कहा जाए कि घूमने के लिए पैसे दिए जाएंगे तो किसी के लिए भी यह बेस्ट जॉब होगा। फिलीपीन्स की एलिन एडालिद घूमक्कड़ी कर पैसा कमा रही है। यह लड़की घूमकर एक साल में 80 हजार डॉलर कमा रही है। दरअसल यह ट्रैवलिंग ब्लॉग चलाती है। अब तक यह जापान, इंडोनेशिया, यूरोप, फ्रांस नॉर्वे आदि देशों में घूम चकी है। 21 साल की उम्र मे जॉब छोड़ी और निकल पड़ी घूमने…

5

एलिन जब 19 साल की थी तब उसने का कॉरपोरेट वर्ल्ड में जॉब करना शुरू कर दिया था। लेकिन 2 साल काम करने के बाद ही उसे रिलाइज हो गया कि यह काम उसके लिए नहीं है। अब वह ट्रैवल ब्लॉग चलाने के साथ ही ऑनलाइन आउटडोर एसेसरीज का बिजनेस भी करती है। जिससे उसके ट्रैवलिंग की फंडिंग होती है।