November 16, 2024

ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन लोगो को बताया की सकारात्मक सोचो व्यवहारात्मक बनो

Faridabad/Alive News : उपायुक्त चन्द्रशेखर द्वारा बहादुरपुर व घुड़ासन के नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए अनिल मलिक ने सी.एम. फ्लैगशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत दोनों गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने स्वच्छता व शौचमुक्त गांवों के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। मलिक ने कन्या भ्रूण हत्या, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, आधार लिंक, जन्म पंजीकरण, मुख्यमंत्री विण्डो शिकायत, मुख्यमंत्री घोषणाएं, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पैंशन, म्हारा गांव-जगमग गांव, लडक़ा-लडक़ी की जन संख्या अनुपात आदि के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया। उन्होंने एक स्लोग्र के माध्यम से ग्रामवासियों को संदेश दिया कि सकारात्मक सोचो व्यवहारात्मक बनो उन्होंने कहा कि गांवों का विकास तभी होगा जब ग्रामवासियों की सोच सकारात्क होगी।

अनिल मलिक ने दोनों गांवों के उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि गांव को स्वच्छ बनाने हेतु पहला कदम शौच से मुक्ति है। उन्होंने विकास को बढ़ावा देते हुए बताया कि हॉल ही में दोनों गांवों में इनोवेशन व मोटिवेशन ट्रेनिंग सैन्टर लॉन्च किए गए हैं जिनके तहत सभी ग्रामवासियों को इनोवेट व मोटिवेट किया जायेगा जिससे दोनों गांवों को स्वच्छ व शौच मुक्त बनाया जा सके।इस अवसर पर उनके साथ सहायक कार्यक्रम अधिकारी उदयचन्द, ग्राम सचिव अपर्णा कुमार व आशा पाण्डे तथा अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।