January 8, 2025

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार : राजेश नागर

Faridabad/Alive News हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया। इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) द्वारा सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। आयोजन मण्डल को सुंदर प्रतियोगिता कराने पर बधाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा। मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ीयो को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और हरियाणा की सरकार आज देश में सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है।इस अवसर पर उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया। इसके साथ ही करनाल, रोहतक, कैथल, गुड़गांव समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए।  इस अवसर पर HWCA के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एथलीटों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का एक आंदोलन है। जीत की तैयारी है, अब हमारी बारी है।

उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) से संबद्ध और BCCI द्वारा समर्थित HWCA खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज़ और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।इस अवसर पर तरंग कश्यप, गिरधर कुमार, पीयूष शर्मा, राजेंद्र मलिक, वंश शर्मा आदि आयोजन मण्डल में शामिल रहे। वहीं वंदना के नेतृत्व में केएल मेहता कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी का प्रमुख सहयोग रहा।