शहर का मदर यूनिट वापस दिलाने का दिया आश्वासन
Faridabad/Alive News : शहर को टालैस्ट तिरंगा व लार्जेस्ट प्लांटेशन से गौरांवित करने वाले विपुल गोयल ने अपनी समाज सेवा व मेहनत के बल पर राज्य के कैबिनेट में अपनी जगह बनाई है। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री बने विपुल गोयल के सम्मान में रविवार को मैगपाई रेसर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख उद्योग संगठनों, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) व फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट व आरडब्ल्यूए ने एक मिलकर विपुल गोयल का सम्मान किया। विपुल गोयल का सम्मान करते हुए असोसिएशन्स ने फरीदाबाद का गौरव वापस दिलवाने व फरीदाबाद के उद्योगों को नई दिशा देने की उम्मीद की।
उद्योग, पर्यावरण व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री बने विपुल गोयल जी का सम्मान समारोह फरीदाबाद इंडस्ट्रियल असोसिएशन (एफआईए), फरीदाबाद चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री, फरीदाबाद स्मल इंडस्ट्री असोसिएशन, मैन्यूफैक्चरिंग असोसिएशन आफ इंडिया, डीएलएफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन, आईएमएसएमई आफ इंडिया, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रियल असोसिएशन, लघु उद्योग भारती, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट, आरडब्ल्यूए 16 ए व रोटरी क्लब सैंट्रल के द्वारा किया गया।
सभी असोसिएशन को उम्मीद है कि फरीदाबाद ने इंडस्ट्रियल हब का जो गौरव खोया था वह उसे वापस मिलेगा और बतौर उद्योग मंत्री फरीदाबाद इंडस्ट्री को नई दिशा व नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। इस मौके पर अपने सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि उद्योग संगठन शहर में उद्योग के विकास के लिए जो काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है।
मैं आशा करता हूं कि बतौर उद्योग मंत्री में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके कंधे से कंधे मिलाकार शहर के ख उद्योग जगत के विकास के लिए कारगर कदम उठाउंगा। उन्होंने असोसिएशन की मदर यूनिट की मांग पर कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि शहर को मदर यूनिट दिलवा सके। कार्यक्रम में केसी लखानी, नवदीप चावला, एचके बतरा, एसडी त्यागी, शनरेश वर्मा, जेपी मल्होत्रा, राजीव चालवा, पीजेएस सरना, अरुण बजाज, शांत अमित भल्ला, आईजे कालिया, जगदीश सचदेव, एसके जैन, डां. एसके गोयल, हरि राम गुप्ता, रिषी कपूर आदि मौजूद रहे।