November 17, 2024

ऑनलाइन शॉपिंग में हुईं ऐसी मिस्टेक, डिलीवर आइटम्स देख हैरान

ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से कई लोगों की लाइफ काफी आसान हो गई है। ऐसे लोग, जिनके पास बाहर जाकर शॉपिंग करने का टाइम नहीं बचता, उनके लिए तो मानो ये वरदान ही है। लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जब घर बैठे की गई खरीदारी लोगों को काफी महंगी पड़ जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ मामले, जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए लोग हो गए ‘बिग मिस्टेक्स’ का शिकार।

6

किया सेक्सी का ड्रेस आर्डर, बॉक्स खोला तो निकला ये…

घर पर आराम से बैठकर और कई वेबसाइट्स स्कैन करने के बाद पसंद आई ड्रेस आर्डर करने के बाद लोगों को उसके डिलीवर होने का बेसब्री से इन्तेजार रहता है। लेकिन ऐसे में जब उम्मीद के मुताबिक सामान मिलने की जगह घटिया क्वालिटी की ड्रेस डिलीवर की जाती है, तो गुस्से के साथ हंसी भी आ जाती है। फोटो में दिख रही महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। सोशल मीडिया पर अपनी डिलीवर हुई ड्रेस और वेबसाइट पर दिखाई गई ड्रेस की फोटो अपलोड कर महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि कैसे वो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गईं। वेबसाइट पर जो ड्रेस दिखाई गई थी, उसमें और डिलीवर हुई ड्रेस के बीच का अंतर साफ दिखाई दे रहा है।