January 11, 2025

एक गाने के लिए कटरीना ने घटाया 7 किलो वजन

Mumbai/Alive News : कटरीना कैफ आजकल अपनी नई फिल्म ‘बार-बार देखो’को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के सौ आसमान गाने में कटरीना का लुक काफी ग्लैमरस है। लेकिन कैट के इस रूप को हासिल करने की कहानी बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि कैट ने अपने इस किरदार के लिए 7 किलोग्राम वजन कम किया है। योगा के कई सेशन और जमकर वर्कआउट किया है। जिसके कुछ वीडियो उन्होंने अपनी सोशल साइट पर काफी पहले शेयर किया था।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म के लिए जितना मेहनत किया उतना अभी तक किसी भी मूवी के लिए नहीं किया है। जिसका नतीजा यह है कि आज आप कैट को जितना स्लिम देख रहें हैं, उतना पहले कभी नहीं देखा होगा। यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि एक दशक पहले बॉलीवुड में दस्तक देने के बाद भी वो बॉलीवुड की सबसे हॉट और फ्रेश फेस अब तक बनीं हुईं हैं। 9 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ में कैट के अपोजिट सिद्दार्थ मल्होत्रा हैं और दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन खूब जंच रही है। फिल्म को एक्सेल इंटरटेंनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है।