Faridabad/Alive News : शहर के मंदिरों में राधाष्टमी की धूम रही। राधारानी के भजन व कीर्तन पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस मौके पर सेक्टर 37 स्थित इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था। यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था।
मंदिर के अधिष्ठाता गोपेश्वर दास ने राधारानी का विधिवत पूजा की। आरती व भोग लगाए गए। इस दौरान हरे कृष्ण की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। साल में एक बार राधाष्टमी के चरणों का दर्शन करने का मौका मिलता है। परमात्मा दास प्रभु ने हरे कृष्ण के जाप के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान विशेष पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने आए।
सभी ने आशीर्वाद लिया। राधारानी के महिमा से भक्ताओं को अवगत कराया गया। इस दौरान गोपालाचार्य प्रभु का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक, के पी सिंह, बी पी सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।