January 13, 2025

अभ्यास खत्म अब रामलीला में दिखेगा कलाकारों का अभिनय

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम-ब्लाक 5 नम्बर में आज सभी कलाकारों ने मिलकर रामलीला के मंच में दरबार को स्वम सजाने की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया। जैसे रामलीला के दरबार की कुर्सियां, हनुमान की 80 फुट लम्बी पूछं, राजाओं के महल व मंत्रियों की कुर्सियां अपने हाथों से बना रहे हैं कलाकार।

र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज संगीत के पूरे साज-समान के साथ टीम नेे प्रार्थनाओं का अभ्यास किया। एक एक प्रार्थना को कलाकारों ने बार-बार अभ्यास करके पूर्ण किया, इसी तरह आज संगीत के साथ युद्ध के दृश्यों का अभ्यास भी किया गया।

27-sep-photo-6

अब अंतिम अभ्यास रामलीला के मंच पर कलाकारों से करवाया जायेगा ताकि मंच का अंदाजा कलाकारों को हो जाये, हमारी पूरी टीम ने दो माह के कठोर अभ्यास को अंतिम रूप बहूत ही विश्वास के दिया है। प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया कि कलाकार जो कि लम्बे समय से रामलीला कर रहे हैं फिर भी हमको हमारे गुरूजी ने 2 माह तक अभ्यास करवाया है जिससे पता चलता है कि हम दर्शकों को पूर्ण अभिनय दिखाने के लिये कोई कसर नही छोड़ी है हमारे अभ्यास का परिणाम अब दर्शकों ने अपनी तालियों से देना है ।