January 10, 2025

अच्छी फिल्म की स्क्रिप्ट पर करण और बिपाशा काम करने को तैयार

मुंबई: बिपाश बसु और करण सिंह ग्रोवर की नवविवाहित जोड़ी एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते दोनों को फिल्म की पटकथा पसंद आ जाए। इसके अलावा उन्होंने ‘नो किसिंग’ या ‘नो लव मेकिंग’ जैसी किसी शर्त पर कोई निर्णय नहीं लिया है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के कार्यक्रम में शनिवार को उपस्थित हुए करण और बिपाशा से यह पूछे जाने पर कि शादी के बाद वह किस तरह की फिल्मों में अभिनय करना चाहेंगे? इस पर बिपाशा ने कहा, ‘अगर हमें कुछ पसंद आता है तो, हम अलग-अलग इंसान हैं। निश्चित रूप से हम एक-दूसरे के साथ काम करने चाहेंगे, लेकिन फिल्म का विषय दोनों को पसंद आना चाहिए।’

bipasha-karan18-775x400

कुछ जोड़ों ने एक-साथ कभी नहीं किया काम
संयोग की बात यह भी है कि शादी के बाद कुछ जोड़ों ने एक-साथ कभी काम नहीं किया। इस गिनती में करीना कपूर-सैफ अली खान, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसे कुछ नाम शामिल हैं। कथित तौर पर शादी के बाद कई कलाकार ‘नो किसिंग’, ‘नो लवमेकिंग’, ‘नो बिकनी सीन्स’ जैसी शर्तें लगा देते हैं, इस बारे में बिपाशा ने कहा, ‘नहीं हमने ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई है, लेकिन हम इस बारे में सोच रहे हैं।’ करण ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा कुछ नहीं लिखा है। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘अलोन’ में साथ काम किया था।