April 16, 2024

सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई बहुत सस्ती

New Delhi/Alive News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर कीमतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 563 रुपये की गिरावट के साथ 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 48,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी पिछले कारोबार के 63,978 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,186 रुपये टूटकर 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,810 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमत गुरुवार को COMEX ट्रेडिंग में 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। यूएस एफओएमसी नतीजे के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई।