March 29, 2024

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे मे आए 14 हजार 313 मामले, 181 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने लगे हैं। जो कि पूरे देश के लिए बहुत अच्छी खबर है। देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 181 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 579 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 14 हजार 900 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार 57 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 963 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 86 हजार 92 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया।