April 23, 2024

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2,64,202 कोरोना मरीज आए सामने

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,64,202 कोरोना मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को सामने आए मरीजों से यह संख्या 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख मामले सामने आए थे। इसके बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,72,073 पहुंच गई है। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 315 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़े अब लोगों को ड़राने लगे है। शुक्रवार को यह 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 14 से 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके अलावा देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक इसके 5,753 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है।